इंग्लैंड ने टी20 सीरीज में जीत दर्ज करते हुए वेस्टइंडीज को 45 रन से हराया

england-beat-west-indies-by-45-runs-winning-the-t20-series

टी20 क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर का रिकार्ड नीदरलैंड के नाम है जिसने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 39 रन बनाये थे।

बासेटेरे। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दूसरे न्यूनतम स्कोर 45 रन पर समेटकर 137 रन से जीत दर्ज की और तीन मैचों की श्रृंखला में 2.0 की अजेय बढत बना ली। जीत के लिये 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम सिर्फ 45 रन पर आउट हो गई जो टी20 क्रिकेट में दूसरा न्यूनतम स्कोर है। टी20 क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर का रिकार्ड नीदरलैंड के नाम है जिसने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 39 रन बनाये थे। 

इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड ने बल्लेबाजी कोच रामप्रकाश को हटाया, अब ग्राहम थोर्प संभालेंगे पद !

इंग्लैंड के लिये सैम बिलिंग्स ने 47 गेंद में तीन छक्कों और 10 चौकों की मदद से 87 रन बनाये। वहीं गेंदबाजी में क्रिस जोर्डन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन ओवर में छह रन देकर चार विकेट लिये। वेस्टइंडीज की पूरी पारी 11 . 5 ओवर में सिमट गई। इंग्लैंड के लिये रनों के अंतर से यह सबसे बड़ी जीत थी। तीसरा और आखिरी मैच रविवार को खेला जायेगा। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़