इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, मांसपेशियों में खिंचाव के चलते मोर्गन का खेलना संदिग्ध

england-captain-morgan-and-roy-to-undergo-scans
[email protected] । Jun 15 2019 3:03PM

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि यह सूजा हुआ है। मेरे पहले भी पीठ में दर्द हो चुका है और सामान्य तौर पर इसे ठीक होने में कुछ दिन लगते हैं। अगले 24 घंटे में इसकी गंभीरता का पता चलेगा।

साउथम्पटन। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन का विश्व कप के अगले मैच में खेलना संदिग्ध है जबकि जेसन रॉय का हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन की वजह से स्कैन कराना पड़ा। लेकिन मोर्गन ने कहा कि यह परेशानी की बात नहीं है जो शुक्रवार को 41वें ओवर में वेस्टइंडीज पारी के दौरान मैदान छोड़कर चले गये। उनसे पहले रॉय हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन की वजह से लड़खड़ा रहे थे। मोर्गन ने कहा कि यह सूजा हुआ है। मेरे पहले भी पीठ में दर्द हो चुका है और सामान्य तौर पर इसे ठीक होने में कुछ दिन लगते हैं। अगले 24 घंटे में इसकी गंभीरता का पता चलेगा। आपको सामान्य तौर पर अगले दिन ही इसकी गंभीरता का पता चलता है।

इसे भी पढ़ें: रूट ने जड़ा इस विश्व कप का दूसरा शतक, विंडीज के खिलाफ इंग्लैंड ने दर्ज की शानदार जीत

उन्होंने कहा कि जेसन की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव है और उसका स्कैन होगा। इसके बारे में जानने में 48 घंटे लगेंगे। मुझे लगता है कि जब दो खिलाड़ी चोटिल हों तो यह चिंता की बात होती है लेकिन अभी इससे परेशान होने की बात नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़