इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने माना, टेस्ट में भारतीय टीम शानदार

England wicketkeeper Jos Buttler admits, Indian team in Test is fantastic
[email protected] । Jul 31 2018 9:21AM

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा कि टेस्ट मैचों के लिहाज से भारतीय टीम शानदार है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला बुधवार से शुरू हो रही है।

बर्मिंघम। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा कि टेस्ट मैचों के लिहाज से भारतीय टीम शानदार है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला बुधवार से शुरू हो रही है। बटलर ने स्काई स्पोर्ट्स के लिए लिखा, ‘‘ यह शानदार टीम है और टेस्ट मैचों में भारतीय टीम बेहतरीन हैं। ऐसे में सबके लिए यह श्रृंखला काफी बड़ी होगी। इस में कुछ कमाल के मैच होंगे।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ हम अच्छे से तैयारी करेंगे और अलग-अलग खिलाड़ियों के लिए रणनीति बनाएंगे लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि एक टीम के तौर पर हम कैसा करते है खासकर घरेलू हालात में।’’ टेस्ट मैचों में बटलर का सर्वोच्च स्कोर 85 रन का है जो उन्होंने चार साल पहले भारत के खिलाफ पदार्पण मैच में बनाया था। इस श्रृंखला में वह टेस्ट में अपना पहला शतक लगाना चाहेंगे। 

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे नहीं लगता की हालात उपमहाद्वीप जैसे होंगे लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आपको हर परिस्थिति में ढलना आना चाहिए चाहे घरेलू श्रृंखला हो या घर से बाहर का। जो टीम अच्छा खेलेगी उसके लिए बेहतर श्रृंखला होगी।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़