इंग्लैंड में पहले एकदिवसीय खेलने से टीम को होगा फायदा: शास्त्री

England will play first ODI in England: Shastri
[email protected] । Apr 23 2018 8:54PM

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शस्त्री का मानना है कि इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले एकदिवसीय मैच खेलने से टीम को फायदा होगा क्योंकि इससे खिलाड़ियों को हालात से सामंजस्य बैठाने का समय मिलेगा।

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शस्त्री का मानना है कि इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले एकदिवसीय मैच खेलने से टीम को फायदा होगा क्योंकि इससे खिलाड़ियों को हालात से सामंजस्य बैठाने का समय मिलेगा। भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर टी 20 अंतरराष्ट्रीय, एकदिवसीय और फिर टेस्ट मैच खेलेगी। 

शास्त्री ने यहां एक किताब के लॉन्च के मौके पर कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल (क्लार्क) के साथ आज ही मैंने इस मुद्दे पर चर्चा की है कि हम पहला टेस्ट मैच शुरू होने से लगभग एक महीने पहले इंग्लैंड में होंगे। हम एक जुलाई के आस पास से पहला एकदिवसीय मैच खेलेंगे पहला टेस्ट मैच एक अगस्त से शुरू होगा। इससे हमें अधिक समय ( टेस्ट के लिए तैयारी करने के लिए ) मिलेगा।’’ भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे की शुरूआत टी 20 मैचों से करेगी जो तीन जुलाई को खेले जाएंगे। 

शास्त्री के साथ रोहित शर्मा, दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और क्लार्क बोरिया मजूमदार की किताब ‘‘इलेवन गाड्स एंड ए बिलियन इंडियन्स: द ऑन एंड ऑफ द फील्ड स्टोरी ऑफ क्रिकेट इन इंडिया एंड बियोन्ड’’ के लॉन्च के मौके पर मौजूद थे। शास्त्री इस बात को लेकर खुश दिखे की दक्षिण अफ्रीका दौरे की तरह अन्य विदेशी दौरों पर टेस्ट मैच से पहले परिस्थितियों के अनुकूल ढलने में समय की कमी के मुद्दे को बीसीसीआई और प्रशासकों की समिति ( सीओए ) ने सुलझा दिया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़