English Premier League: हैलैंड का रिकॉर्ड, मैनचेस्टर सिटी ने लीड्स को 3-1 से हराया

erling holland
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

हैलैंड ने दो गोल दागे और इस तरह से वह सबसे कम मैचों में 20 गोल करने वाले खिलाड़ी बने। नार्वे के स्टार फुटबॉलर ने 14 मैचों में यह कारनामा किया। उन्होंने रिकॉर्ड बनाने के बाद कहां,‘‘ स्ट्राइकर होने के नाते मैं दो गोल और कर सकता था

लीड्स। एरलिंग हैलैंड के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन की मदद से मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में लीड्स को 3-1 से पराजित किया। हैलैंड ने दो गोल दागे और इस तरह से वह सबसे कम मैचों में 20 गोल करने वाले खिलाड़ी बने। नार्वे के स्टार फुटबॉलर ने 14 मैचों में यह कारनामा किया। उन्होंने रिकॉर्ड बनाने के बाद कहां,‘‘ स्ट्राइकर होने के नाते मैं दो गोल और कर सकता था, लेकिन यही जिंदगी है। मैं क्या कर सकता हूं। मुझे और अभ्यास करना होगा।’’

इसे भी पढ़ें: Football Update: पेरिस सेंट जर्मेन ने स्ट्रासबर्ग को 2-1 से हराया, नेमार को मिला लाल कार्ड

मैनचेस्टर सिटी की इस जीत के बाद उसके और शीर्ष पर काबिज आर्सेनल के बीच अब केवल पांच अंकों का अंतर रह गया है। हैलैंड ने केविन फिलिप्स का 1999-2000 में बनाया गया रिकॉर्ड तोड़ा। फिलिप्स ने तब संडरलैंड की तरफ से खेलते हुए 21 मैचों में 20 गोल किए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़