पाक से हारने के बाद भी आक्रामक क्रिकेट खेलता रहेगा इंग्लैंड: मोर्गन

[email protected] । Jun 15 2017 6:41PM

इयोन मोर्गन ने कहा है कि पाकिस्तान के हाथों चैम्पियंस टाफी में मिली हार के बावजूद उनकी टीम आक्रामक क्रिकेट खेलना जारी रखेगी। पाकिस्तान ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हराकर पहली बार चैम्पियंस ट्राफी के फाइनल में जगह बनाई।

कार्डिफ। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि पाकिस्तान के हाथों चैम्पियंस टाफी में मिली हार के बावजूद उनकी टीम आक्रामक क्रिकेट खेलना जारी रखेगी। पाकिस्तान ने बुधवार इंग्लैंड को आठ विकेट से हराकर पहली बार चैम्पियंस ट्राफी के फाइनल में जगह बनाई। अब इंग्लैंड को पहला आइसीसी वनडे खिताब जीतने के लिये विश्व कप 2019 तक इंतजार करना होगा। मोर्गन ने कहा, 'हमने ग्रुप चरण में बहुत अच्छी क्रिकेट खेली और इसी वजह से ग्रुप में शीर्ष पर रहे। हमने आक्रामक क्रिकेट खेली और आगे भी खेलते रहेंगे।' 

उन्होंने कहा, 'हमने अपने खेल में काफी सुधार किया है और अगले दो साल में हम और बेहतर टीम बनेंगे जब विश्व कप होने वाला है। नाकआउट क्रिकेट में हालात के अनुकूल ढलना काफी जरूरी होता है।' मोर्गन ने पाकिस्तान को जीत का श्रेय देते हुए कहा, 'उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की और हालात के अनुसार बखूबी ढल गए। पाकिस्तान के लिये हालात उनके घरेलू हालात जैसे थे लिहाजा ऐसे में उनकी चुनौती काफी कठिन थी।' इंग्लैंड के कोच टेवर बेलिस ने कहा, 'पूरा श्रेय पाकिस्तान को जाता है जिसने बहुत अच्छी क्रिकेट खेली। हमें 250 या 260 रन बनाने चाहिये थे।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़