पिच पर थोड़ी घास की उम्मीद: संजय बांगड़

[email protected] । Jul 20 2016 11:23AM

कोच संजय बांगड़ को लगता है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 जुलाई से शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट में विकेट पर कुछ घास छोड़ी जाएगी और उन्होंने कहा कि उनके खिलाड़ी धीमी और जीवंत दोनों की तरह की पिचों पर खेलने को तैयार हैं।

नार्थ साउंड (एंटीगा)। भारत के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ को लगता है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 जुलाई से शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट में विकेट पर कुछ घास छोड़ी जाएगी और उन्होंने कहा कि उनके खिलाड़ी धीमी और जीवंत दोनों की तरह की पिचों पर खेलने को तैयार हैं। मैच में जब सिर्फ दो दिन का समय बचा है तब सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम की पिच आज आकर्षण का केंद्र बन गई जिस पर ताजी घास के कुछ हिस्से नजर आ रहे हैं।

बांगड़ ने कहा, ‘‘हमें अब पिच पर कुछ घास नजर आ रही है और अगर मैच शुरू होने पर पिच पर कुछ घास छोड़ दी जाएगी तो हमें हैरानी नहीं होगी। लेकिन यह देखना होगा कि कितनी घास छोड़ी जाएगी। हम यह ध्यान में रखते हुए भी तैयारी कर रहे हैं कि घास वाली कुछ पिचें खेल आगे बढ़ने के साथ धीमी हो जाती हैं। हमें इसकी जानकारी है और हम इसी के अनुसार तैयारी कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने काफी अच्छी तैयारी की है, बेंगलूरू में शिविर में भी और यहां सेंट किट्स में दो अभ्यास मैचों में भी। मुझे याद नहीं कि पिछले दो-तीन साल में टेस्ट श्रृंखला के लिए तैयारी करने को हमें पिछली बार कब इतना समय मिला था।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़