मेस्सी की शादी के लिये लगेगा मशहूर हस्तियां का जमावड़ा
[email protected] । Jun 29 2017 5:50PM
बार्सिलोना के सुपरस्टार लियोन मेस्सी कल अपनी बचपन की महिला मित्र अंटोनेला रोकुज्जो से शादी के बंधन में बंध जायेंगे जिसके लिये फुटबाल और फिल्मी सितारें अर्जेटीना के उत्तरी हिस्से में एकजुट होंगे।
रोसारियो। बार्सिलोना के सुपरस्टार लियोन मेस्सी कल अपनी बचपन की महिला मित्र अंटोनेला रोकुज्जो से शादी के बंधन में बंध जायेंगे जिसके लिये फुटबाल और फिल्मी सितारें अर्जेटीना के उत्तरी हिस्से में एकजुट होंगे। मीडिया के अनुसार पॉप स्टार शकीरा और उनके पति व मेस्सी के साथी गेरार्ड पिके के इन 260 मेहमानों के साथ आने की उम्मीद है।
मेस्सी के साथी जैसे लुई सुआरेज और नेमार भी अपने मित्र की शादी में शिरकत करेंगे। रोकुज्जो स्पेनिश डिजाइनर रोसा क्लारा द्वारा डिजाइन ड्रेस पहनेंगी।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़