एफसी पुणे सिटी ने रोबिन सिंह से आगामी सत्र के लिए किया करार

FC Pune City sign India striker Robin Singh for upcoming season
[email protected] । Jul 23 2018 3:23PM

भारतीय स्ट्राइकर रोबिन सिंह के साथ इंडियन सुपर लीग की टीम एफसी पुणे सिटी ने 2018-19 सत्र के लिए करार किया है।

पुणे। भारतीय स्ट्राइकर रोबिन सिंह के साथ इंडियन सुपर लीग की टीम एफसी पुणे सिटी ने 2018-19 सत्र के लिए करार किया है। पछले सत्र में एटीके के लिए खेलने वाले 28 साल के रोबिन सिंह टीम की अग्रिम पंक्ति को मजबूती प्रदान करेंगे। पुणे की टीम में वह दिल्ली डायनामोज टीम के अपने पूर्व साथी मार्सेलिन्हो के साथ खेलेंगे।

रोबिन सिंह ने 2012 में अंतरराष्ट्रीय मैच में पदार्पण करने के बाद देश के लिए 30 मैच खेले हैं। वह घरेलू टूर्नामेंटों में बेंगलुरु एफसी (2013-15), दिल्ली डायनामोज (2015-16), एफसी गोवा (2016-17) और एटीके (2017-18) का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

टीम से जुड़ने के बाद रोबिन सिंह ने कहा कि टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जिसमें युवा और अनुभव का शानदार मिश्रण है। टीम जीतने के बारे में सोचती है और हम हर दिन मैदान के अंदर और बाहर कुछ ज्यादा हासिल करने की कोशिश करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़