फेडरर ने होपमैन कप में जीत से यादगार 2017 का समापन किया
महान टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने यादगार 2017 का समापन उसी तरह से किया जिस तरह से उन्होंने इसकी शुरूआत की थी। उन्होंने मिश्रित टीमों के होपमैन कप में एकल मुकाबले में जीत दर्ज कर टीम को बढ़त दिलायी।
पर्थ। महान टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने यादगार 2017 का समापन उसी तरह से किया जिस तरह से उन्होंने इसकी शुरूआत की थी। उन्होंने मिश्रित टीमों के होपमैन कप में एकल मुकाबले में जीत दर्ज कर टीम को बढ़त दिलायी। फेडरर ने जापान के युईची सुगिता पर 6-4, 6-3 से सीधे सेट में जीत दर्ज की जिससे उन्होंने दिखा दिया कि वह आगामी आस्ट्रेलियाई ओपन में अपने खिताब का बचाव करने के लिये तैयार हैं।
इस तरह उन्होंने इस शानदार वर्ष का समापन किया जिसमें उन्होंने दो ग्रैंडस्लैम खिताब जीते और वह विश्व रैंकिंग में फिर से दूसरा स्थान हासिल करने में सफल रहे। इस जीत ने स्विट्जरलैंड को ग्रुप बी मुकाबले में जापान पर बढ़त भी दिला दी। इसके बाद बेलिंडा बेनसिच ने नाओमी ओसाका पर 7-5, 6-3 सीधे सेटों में जीत दर्ज की। मिश्रित युगल में भी स्विट्जरलैंड ने फास्ट4 प्रारूप में 2-4, 4-1, 4-3 से जीत दर्ज की।
अन्य न्यूज़