फेडरर का सामना क्वार्टर फाइनल में देल पोत्रो से

Federer faces quarter-finals with Del Potro
[email protected] । Sep 5 2017 3:19PM

जुआन मार्तिन देल पोत्रो ने दो सेट हारने के बाद पांच सेटों के मैराथन मुकाबले में डोमिनिक थियेम को हराकर अमेरिकी ओपन पुरूष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली जहां उनका सामना पांच बार के चैम्पियन रोजर फेडरर से होगा।

न्यूयार्क। जुआन मार्तिन देल पोत्रो ने दो सेट हारने के बाद पांच सेटों के मैराथन मुकाबले में डोमिनिक थियेम को हराकर अमेरिकी ओपन पुरूष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली जहां उनका सामना पांच बार के चैम्पियन रोजर फेडरर से होगा। अर्जेंटीना के 24वीं वरीयता प्राप्त देल पोत्रो ने आस्ट्रिलया के छठी वरीयता प्राप्त थियेम को 1-6, 2-6, 6-1, 7-6, 6-4 से हराया।

देल पोत्रो ने 2009 फाइनल में फेडरर को हराकर एकमात्र ग्रैंडस्लैम जीता था। वहीं तीसरी वरीयता प्राप्त फेडरर ने जर्मनी के फिलीप कोलश्रेइबर को 6-4, 6-2, 7-5 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। कोलश्रेइबर के खिलाफ उनका रिकार्ड 12-0 का हो गया है। शीर्ष वरीयता प्राप्त रफेल नडाल ने अमेरिकी ओपन में 50वीं जीत दर्ज की। अब वह रूस के आंद्रेइ रूबलेव से खेलेंगे जिन्होंने बेल्जियम के नौवी वरीयता प्राप्त डेविड गोफिन को 7-5, 7-6, 6-3 से शिकस्त दी। नडाल ने अलेक्जेंडर डोलगोपोलोव को 6-2, 6-4, 6-1 से हराया। वह सेमीफाइनल में फेडरर से भिड़ सकते हैं।

महिला वर्ग में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी कैरोलिना प्लिसकोवा का सामना क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की कोको वेंडेवेगे से होगा।एस्तोनिया की 418वीं रैंकिंग वाली केइया कानेपी भी अंतिम आठमें पहुंच गई जिसने रूस की डारिया कासात्किना को 6-4, 6-4 से हराया । अब वह अमेरिका की मेडिसन की से खेलेगी जिसने चौथी वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना को 7-6, 1-6, 6-4 से मात दी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़