लगातार सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम खेलने वाले खिलाड़ी बने फेलिसियानो लोपेज

Feliciano Lopez breaks Federer''s record for consecutive Grand Slam appearances
[email protected] । Jul 3 2018 7:02PM

स्पेन के फेलिसियानो लोपेज ने विंबलडन के लिए कोर्ट पर उतरते ही लगातार सबसे अधिक ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में खेलने का रिकार्ड बनाया। लोपेज का यह लगातार 66 वां मेजर टूर्नामेंट है।

लंदन। स्पेन के फेलिसियानो लोपेज ने विंबलडन के लिए कोर्ट पर उतरते ही लगातार सबसे अधिक ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में खेलने का रिकार्ड बनाया। लोपेज का यह लगातार 66 वां मेजर टूर्नामेंट है। स्पेन के बायें हाथ के इस 36 वर्षीय खिलाड़ी ने रोलां गैरो में रोजर फेडरर के लगातार 65 ग्रैंडस्लैम में खेलने के रिकार्ड की बराबरी की थी। फ्रेंच ओपन 2002 में पदार्पण के बाद से लोपेज किसी ग्रैंडस्लैम से बाहर नहीं रहे।

ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन विंबलडन में ही किया जब वह 2005, 2008 और 2011 में क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। वह 2015 में अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में भी पहुंचे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़