फीफा अंडर-17 विश्व कप खिलाड़ी अभिजीत सरकार की निगाहें ISL में अच्छे प्रदर्शन पर

abhijeet sarkar

फीफा अंडर-17 विश्व कप खिलाड़ी अभिजीत सरकार की निगाहें आईएसएल में अच्छे प्रदर्शन पर है।अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) एलीट अकादमी से इंडियन एरोज में जगह बनाने के बाद वह पिछले सत्र में ईस्ट बंगाल के लिये खेले थे जिसके बाद वह मौजूदा अभियान के लिये चेन्नईयिन से जुड़े।

नयी दिल्ली। फीफा अंडर-17 विश्व कप खिलाड़ी अभिजीत सरकार सीनियर वर्ग में तीन सत्र खेलने के बाद थोड़े अनुभवी हुए हैं और वह इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पहले सत्र में पूर्व साथी खिलाड़ियों के खिलाफ इस अनुभव का इस्तेमाल करने पर नजरें लगाये हैं। अभिजीत आईएसएल में चेन्नईयिन एफसी के साथ अपने पहले सत्र की शुरूआत मंगलवार को वास्को में करेंगे। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) एलीट अकादमी से इंडियन एरोज में जगह बनाने के बाद वह पिछले सत्र में ईस्ट बंगाल के लिये खेले थे जिसके बाद वह मौजूदा अभियान के लिये चेन्नईयिन से जुड़े।

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश दौरे पर तीन की जगह दो टेस्ट मैच खेलना चाहता हैं क्रिकेट वेस्टइंडीज

उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे लिये नयी टीम है। इसलिये मुझे नये स्टाफ और टीम के नये साथियों से सांमजस्य बिठाने में कुछ समय लगा। लेकिन दिन प्रतिदिन मैं प्रत्येक के साथ सहज होता गया क्योंकि टीम के साथी काफी मिलनसार रहे। ’’ उन्होंने एआईएफएफ की विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हम प्रत्येक दिन पसीना बहा रहे हैं और मैं हीरो आईएसएल के शुरू होने से काफी रोमांचित हूं। ’’ फीफा अंडर-17 और इंडियन एरोज में उनके साथ खेले काफी खिलाड़ी आईएसएल की विभिन्न टीमों में हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़