फीफा भारत अंडर-17 विश्व कप के आयोजन से खुश: एशियाई फुटबाल परिसंघ

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 26, 2017 10:20AM
एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) के महासचिव दातो विंडसर ने भारत के फीफा अंडर-17 विश्व कप के सफल आयोजन को ‘शानदार’ करार दिया और कहा कि जिस तरह से इसकी मेजबानी की गयी उससे विश्व संस्था काफी खुश है।
कोलकाता। एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) के महासचिव दातो विंडसर ने भारत के फीफा अंडर-17 विश्व कप के सफल आयोजन को ‘शानदार’ करार दिया और कहा कि जिस तरह से इसकी मेजबानी की गयी उससे विश्व संस्था काफी खुश है। विंडसर ने कहा, ‘‘हमें फीफा से जो फीडबैक मिला है उससे साफ है कि वह विश्व कप के आयोजन से काफी खुश हैं। इतने बड़े देश में विश्व कप का आयोजन करना आसान नहीं है। कुछ मसले हो सकते हैं लेकिन आप अगर सकारात्मक तौर पर देखो तो मेरा मानना है कि यह शानदार रहा।’’
उन्होंने कहा कि यह भारतीय फुटबाल में नयी शुरूआत है।विंडसर ने कहा, ‘‘हम इसे आधार मानकर आगे बढेंगे। एशिया में फुटबाल का विकास हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। एशिया में कई ऐसे देश हैं जहां अच्छे स्टेडियम भी नहीं हैं।''
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़