FIFA महिला विश्व कप: लगातार दूसरी जीत दर्ज कर फ्रांस ने नार्वे को 2-1 से हराया

fifa-women-s-world-cup-france-defeated-norway-2-1-in-the-second-successive-win

फ्रांस ने ग्रेनोबल में खेले गये ग्रुप ए के मैच में नार्वे को 2-1 से हराया। उसकी तरफ से वेलेरी गाविन ने 46वें मिनट में गोल किया लेकिन वेंडी रेनार्ड के 54वें मिनट में किये गये आत्मघाती गोल से नार्वे बराबरी करने में सफल रहा।

पेरिस। मेजबान फ्रांस और जर्मनी ने फीफा महिला विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में अपना विजय अभियान जारी रखते हुए दूसरी जीत दर्ज करके नॉकआउट में जगह बनाने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये। फ्रांस ने ग्रेनोबल में खेले गये ग्रुप ए के मैच में नार्वे को 2-1 से हराया। उसकी तरफ से वेलेरी गाविन ने 46वें मिनट में गोल किया लेकिन वेंडी रेनार्ड के 54वें मिनट में किये गये आत्मघाती गोल से नार्वे बराबरी करने में सफल रहा। 

इसे भी पढ़ें: FIFA women''s world cup: अमेरिका ने थाईलैंड को 13-0 से दी करारी शिकस्त

फ्रांस को 72वें मिनट में पेनल्टी मिली जिस पर इयुगेनी ली सोमेर ने गोल किया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ। फ्रांस के अब दो मैचों में दो जीत से छह अंक हैं और वह ग्रुप ए में शीर्ष पर है। ग्रुप ए में ही नीस में खेले गये मैच में नाईजीरिया ने दक्षिण कोरिया को 2-0 से हराकर अगले दौर में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा। उधर वेलेंसियेनस में खेले गये ग्रुप बी के मैच में जर्मनी ने सारा डीब्रिट्ज के 42वें मिनट में किये गये गोल की मदद से स्पेन को 1-0 से पराजित किया। यह जर्मनी की लगातार दूसरी जीत है जिससे उसके छह अंक हो गये हैं। स्पेन के दो मैचों में तीन अंक हैं। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़