पहली बार बिना दर्शकों के खेला जाएगा एफए कप का फाइनल मुकाबला, नस्लवाद के खिलाफ घुटने के बल बैठेंगे खिलाड़ी

एफए कप

पहली बार बिना दर्शकों के एफए कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।मैच शुरु होने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी नस्लीय अन्याय के खिलाफ अभियान के साथ एकजुटता दिखाने के लिए घुटने के बल बैठेंगे।

लंदन। दुनिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंटों में से एक एफए कप के फाइनल को कोरोना वायरस के कारण पहली बार दर्शकों के बिना शनिवार को खेला जाएगा। खिताबी मुकाबले में आर्सेनल की टक्कर चेल्सी से होगी लेकिन टूर्नामेंट के 139वीं सत्र के विजेता टीम को ट्राफी देने के लिए ब्रिटिश राजकुमार विलियम मैदान में मौजूद नहीं होंगे।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिये चयन समिति में सहवाग और सरदार सिंह को किया गया शामिल

फाइनल 90,000 दर्शकों की क्षमता वाले वेम्बले स्टेडियम में खेला जाएगा जिसमें खिलाड़ियों और टीमों के सहयोगी सदस्यों के साथ सिर्फ 300 लोगों को मैदान के अंदर जाने की अनुमति मिली है। मैच शुरु होने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी नस्लीय अन्याय के खिलाफ अभियान के साथ एकजुटता दिखाने के लिए घुटने के बल बैठेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़