फ्रांस के पांच और रग्बी खिलाड़ी कोरोना वायरस से हुए संक्रमित, नहीं खेल पाएंगे टूर्नामेंट
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 22 2021 5:07PM
फ्रांस के पांच और रग्बी खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए है।इससे टीम की लगातार तीसरी दर्ज करने की उम्मीदों को झटका लगा है। रविवार को हुए परीक्षण में सिरिल बेल, पीटो मोवाका, रोमेन ताओफिफेनुआ, चार्ल्स ओलिवोन और ब्राइस डुलिन पॉजिटिव पाए गए।
मार्कोसिस। फ्रांस के पांच और रग्बी खिलाड़ी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं और स्कॉटलैंड के खिलाफ छह देशों के टूर्नामेंट के मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। टीम ने सोमवार को यह जानकारी दी। इसके साथ ही टीम में शामिल कोविड-19 संक्रमित खिलाड़ियों की संख्या 10 हो गई है।
इसे भी पढ़ें: एयर इंडिया ने मनु भाकर के 'उत्पीड़न' के आरोपों से किया इनकार
इससे टीम की लगातार तीसरी दर्ज करने की उम्मीदों को झटका लगा है। रविवार को हुए परीक्षण में सिरिल बेल, पीटो मोवाका, रोमेन ताओफिफेनुआ, चार्ल्स ओलिवोन और ब्राइस डुलिन पॉजिटिव पाए गए।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़