कैपिटल हिल हिंसा: पांच बार के ओलंपिक पदक विजेता पर मामला दर्ज, बढ़ी मुश्किलें

Five-time Olympic swimming medallist Klete Keller
निधि अविनाश । Jan 18 2021 5:52PM

ओलंपिक तैराकी पर यूएस कैपिटल हिंसा में भाग लेने का आरोप लगा है। इस वीडियो में केलर जानबूझकर एक प्रतिबंधित इमारत में प्रवेश करने के लिए एक आधिकारिक सरकारी समारोह को बाधित कर रहे है ।

अमेरिका के संसद भवन में हिंसा फैलाने का एक वीडियो सामने आया है जिसमें पांच बार के ओलंपिक तैराकी पदक विजेता केल केलर भी शामिल है। खबर के मुताबिक अमेरिकी जिला न्यायालय में एक शिकायत दर्ज की गई, जिसमें वीडियो से स्क्रीनशॉट का हवाला देते हुए ओलंपिक तैराकी पर यूएस कैपिटल हिंसा में भाग लेने का आरोप लगा है। इस वीडियो में केलर जानबूझकर एक प्रतिबंधित इमारत में प्रवेश करने के लिए एक आधिकारिक सरकारी समारोह को बाधित कर रहे है ।अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उन्हें  हिरासत में लिया गया था या नहीं। बता दें कि  राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हजारों समर्थकों ने 6 जनवरी को कांग्रेस के संयुक्त सत्र के दौरान कैपिटल हिल में हंगामा किया क्योंकि सांसदों ने राष्ट्रपति-चुनाव के लिए जो बाइडेन की जीत को औपचारिक माना था। 

कौन है केल केलर 

38 साल के केलर ने साल 2000, 2004 और 2008 के ओलंपिक में भाग लिया। उन्होंने 800 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में दो गोल्ड और एक सिल्वर पदक हासिल किया था। साथ ही साथ 400 फ्री में कांस्य पदक हासिल किया था। कैपिटल के विरोध प्रदर्शन को लेकर यूएसए तैराकी ने एक बयान में कहा, कि "हम निजी व्यक्तियों और समूहों के अधिकारों का शांतिपूर्वक विरोध करने के लिए सम्मान करते हैं, लेकिन पिछले हफ्ते कैपिटल में उन लोगों द्वारा की गई कार्रवाई की निंदा नहीं करते हैं,"। बता दें कि इस खिलाड़ी की वीडियो टाउनहॉल रिपोर्टर जूलियो रोसस द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है जिसमें दंगाइयों के बीच एक अमेरिकी ओलंपिक टीम की जैकेट पहने एक लंबा आदमी दिखाई दे रहा है। इसको लेकर एफबीआई ने इस स्क्रीनशॉट का हवाला देते हुए बताया कि जैकेट पहने हुआ शख्स केलर के रूप में पहचाना गया है। यह भी कहा गया है कि पूर्व तैराक की लबांई 6-फुट -6 के रूप में दिखाई दे रहा है। इस दौरान केलर के सोशल मीडिया अकाउंट्स को बंद कर दिया गया है। बता दें कि केलर कथित तौर पर ट्रम्प के मुखर समर्थक रहे है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़