फ्लेमिंग ने किया कैप्टन कूल का बचाव कहा, धोनी सिर्फ स्पष्टीकरण मांग रहा था

fleming-defended-captain-cool-said-dhoni-was-just-asking-for-clarification

फ्लेमिंग ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा की वह उस फैसले से नाराज थे कि नोबाल देकर उसे वापिस क्यो लिया गया । वह स्पष्टीकरण चाहते थे ।आम तौर पर वह ऐसा नहीं करते हैं और मुझे पता है कि आने वाले समय में उनसे यह सवाल बार बार पूछा जायेगा।धोनी पर उस घटना के लिये मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया।

जयपुर।चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने स्वीकार किया कि नो बॉल को लेकर अंपायर से उलझने के लिये महेंद्र सिंह धोनी से सवाल पूछे जायेंगे लेकिन कप्तान का बचाव करते हुए कहा कि वह बस स्पष्टीकरण मांग रहा था। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुरूवार की रात आईपीएल मैच में नोबॉल पर एक फैसले को लेकर धोनी डगआउट से निकलकर अंपायर उल्हास गांधे से बहस करने लगे।

इसे भी पढ़ें: RR के खिलाफ खेलेगी मुंबई इंडियंस, नजरें होंगी पोलार्ड और जोसेफ पर

फ्लेमिंग ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा की वह उस फैसले से नाराज थे कि नोबाल देकर उसे वापिस क्यो लिया गया । वह स्पष्टीकरण चाहते थे ।आम तौर पर वह ऐसा नहीं करते हैं और मुझे पता है कि आने वाले समय में उनसे यह सवाल बार बार पूछा जायेगा।’’धोनी पर उस घटना के लिये मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया।

इसे भी पढ़ें: विंडीज कोच रिचर्ड पायबस की हुई छुट्टी, टीम में शामिल हुए फ्लायड रीफर

फ्लेमिंग ने कहा ,‘‘ कुछ गलतफहमी हो गई थी । हमें लगा कि गेंदबाज के छोर पर अंपायर ने नोबाल कहा है । यह गलतफहमी बनी रही कि नोबाल थी या नहीं ।’’उन्होंने कहा ,‘ एम एस स्पष्टीकरण चाहता था जो मिल नहीं रहा था । इसलिये वह जाकर अंपायर से बात करने लगा । मैं नहीं कह सकता कि यह सही था या नहीं । लेकिन फैसले को लेकर गलतफहमी भी सही नहीं थी।’’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़