U-23 विश्व चैम्पियनशिप से पहले भारतीय कुश्ती शिविर में जुड़ेंगे विदेशी कोच

foreign-coaches-to-join-indian-wrestling-camp-before-under-23-world-championship
[email protected] । Sep 22 2018 6:04PM

भारतीय कुश्ती महासंघ को पहली बार विदेशी कोच की सेवायें मिलेंगी क्योंकि एशियाई पावरहाउस ईरान के हुसैन करीमी उन तीन विदेशी कोचों में शामिल हैं जिनसे एक साल के लिये अनुबंध किया गया है।

नयी दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ को पहली बार विदेशी कोच की सेवायें मिलेंगी क्योंकि एशियाई पावरहाउस ईरान के हुसैन करीमी उन तीन विदेशी कोचों में शामिल हैं जिनसे एक साल के लिये अनुबंध किया गया है। हुसैन के अलवा अमेरिका के एंड्रयू कुक और जार्जिया के टेमो कजाराशविली टीम से जुड़ेंगे। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने बुधवार को पुरूष फ्रीस्टाइल पहलवानों के लिये हुसैन की नियुक्ति को मंजूरी दी। कुक महिला पहलवानों के साथ जबकि विवादास्पद कजाराशविली पुरूष वर्ग के ग्रीको रोमन पहलवानों को कोचिंग देंगे।

डब्ल्यूएफआई रूस के फानिर्व इरबेक वालेनटिनोविच को महिला कोच रखने का इच्छुक था लेकिन तब तक नौकरशाही बाधायें दूर होतीं तब तक उन्हें दूसरा अनुबंध मिल गया। तीन विदेशी कोचों के लिये पहला टूर्नामेंट अंडर-23 विश्व चैम्पियनशिप होगी जिसका आयोजन 12 से 18 नवंबर के बुकारेस्ट में किया जायेगा। 

डब्ल्यूएफआई के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा, ‘यह पहली बार है जब हमें ईरान और अमेरिका से कोच मिले हैं। ईरान कभी भी भारत को कोच नहीं देना चाहता लेकिन बीते समय में दोनों महासंघ के बीच रिश्ते सुधरे हैं इसलिये हम करीमी को लाने में सफल रहे।’ मौजूदा राष्ट्रीय कोच शिविरों के दौरान पहलवानों के साथ काम जारी रखेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़