SLC के पूर्व प्रमुख ने मैच फिक्सिंग शिकायत में रणतुंगा, अरविंदा के नाम का आरोप लगाया

Former chief of SLC accused Rantunga, Arvinda name in match fixing complaint
[email protected] । Jul 30 2018 9:28AM

श्रीलंका क्रिकेट के पूर्व अध्यक्ष तिलंगा सुमतिपाला ने आज आरोप लगाये कि 1996 विश्व कप विजेता अर्जुन रणतुंगा और अरविंदा डि सिल्वा देश के पहले खिलाड़ी थे जिनके नाम मैच फिक्सिंग शिकायत में शामिल थे।

कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट के पूर्व अध्यक्ष तिलंगा सुमतिपाला ने आज आरोप लगाये कि 1996 विश्व कप विजेता अर्जुन रणतुंगा और अरविंदा डि सिल्वा देश के पहले खिलाड़ी थे जिनके नाम मैच फिक्सिंग शिकायत में शामिल थे। सुमतिपाला ने पत्रकारों से कहा, ‘‘अर्जुन और अरविंद के नाम का जिक्र मैच फिक्सिंग में लिया गया था, उन पर किसी गुप्ता से 15,000 डालर लेने का आरोप लगा था।’’ 

उन्होंने कहा कि उस समय उनके (श्रीलंका क्रिकेट) प्रशासन को रणतुंगा और डि सिल्वा द्वारा मैच फिक्सिंग करने के आरोपों की शिकायत की जांच नहीं करने का दोषी ठहराया गया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़