पूर्व राष्ट्रमंडल रजत पदक विजेता सोम बहादुर पून पेशेवर बने

[email protected] । Jan 16 2017 5:23PM

राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व रजत पदक विजेता पून ने भारतीय मुक्केबाजी परिषद के साथ अनुबंध करके पेशेवर बनने का फैसला किया है। सोम बहादुर का कॅरियर बीमारी के कारण प्रभावित रहा है।

राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व रजत पदक विजेता सोम बहादुर पून ने भारतीय मुक्केबाजी परिषद के साथ अनुबंध करके पेशेवर बनने का फैसला किया है। सोम बहादुर का कॅरियर बीमारी के कारण प्रभावित रहा है। वह 29 जनवरी को इंफाल में उसी रात अपने पेशेवर कॅरियर की शुरूआत करेंगे जब पूर्व विश्व चैंपियन एल सरिता देवी पेशेवर मुक्केबाज के रूप में पदार्पण करेंगी। एक समय संन्यास लेकर कोच बनने का फैसला करने वाले सोम बहादुर का सामना थाईलैंड के मनोप सिथीम से होगा।

इसी मुकाबले के दौरान राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता पिंकी जांगड़ा भी पेशेवर जगत में प्रवेश करेगी। उनका सामना स्लोवाकिया की क्लाउडिया फेरेंजी से होगा जबकि सरिता देवी हंगरी की सोफिया बेडो से भिड़ेंगी। अन्य मुकाबलों में विपिन कुमार का सामना युगांडा के मुबारक सेगुया और सिद्धार्थ वर्मा का हमवतन जगन्नाथन से होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़