पूर्व खिलाड़ियों ने पाक टीम के खराब प्रदर्शन की आलोचना की
![](https://images.prabhasakshi.com/2016/7/2016_7$largeimg26_Jul_2016_152209630.jpg)
पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन की निंदा करते हुए कहा है कि टीम की कमजोर बल्लेबाजी की कलई खुल गई।
कराची। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन की निंदा करते हुए कहा है कि टीम की कमजोर बल्लेबाजी की कलई खुल गई। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में 330 रन से हराकर श्रृंखला में वापसी की। शोएब ने कहा, ''पाकिस्तान की ओर से पूरे मैच में कोई रणनीति नहीं थी। इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने हमारी बल्लेबाजी की कलई खुल गई। उछाल भरी पिचों पर हमारे बल्लेबाजों को हमेशा परेशानी होती है और इंग्लैंड तथा आस्ट्रेलिया में ऐसी ही पिचें रहती है।’’
उन्होंने कहा कि वह गेंदबाजों के प्रदर्शन से भी निराश है। उन्होंने कहा, ''गेंदबाजों के पास भी रणनीति का अभाव दिखा। लाइन और लैंग्थ नजर ही नहीं आये।’’ पूर्व कप्तान रमीज राजा ने कहा कि इस हार ने पाकिस्तान क्रिकेट की परेशानियां बढा दी है। उन्होंने कहा, ''हमारी सबसे बड़ी समस्या यह है कि हमारे खिलाड़ी अलग अलग हालात के अनुरूप जल्दी नहीं ढलते हैं। लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने की समस्या तो है ही।’’ पूर्व कप्तान मोहम्मद युसूफ ने कहा, ‘‘यूनिस खान और असद शफीक जैसे बल्लेबाजों को शतक जमाना चाहिये था। पिच बल्लेबाजी के लिये अच्छी थी। मुझे समझ नहीं आता कि यूनिस किस तरह की बल्लेबाजी की कोशिश कर रहे हैं।''
अन्य न्यूज़