स्पेनिश दिग्गज जावी हर्नांडेज को हुआ कोरोना,इंस्टाग्राम पर डाली ये पोस्ट

जावी हर्नांडेज

स्पेन और बार्सीलोना के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी जावी हर्नांडेज कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए है।उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बताया, ‘‘ मैं अभी ठीक महसूस कर रहा हूं लेकिन जब तब पूरी तरह से अच्छा नहीं हो जाऊं तब तक पृथकवास में रहूंगा।

दोहा। स्पेन और बार्सीलोना के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी जावी हर्नांडेज को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है। चालीस साल के जावी कतर के अल-साद क्लब के कोच हैं। उन्होंने शनिवार को बताया कि कतर लीग के नियमों के अनुसार उनका परीक्षण हुआ था जिसमें वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बताया, ‘‘ मैं अभी ठीक महसूस कर रहा हूं लेकिन जब तब पूरी तरह से अच्छा नहीं हो जाऊं तब तक पृथकवास में रहूंगा।

इसे भी पढ़ें: ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ 2021 की मेजबानी करेगा हरियाणा

जब स्वास्थ्य सेवाओं से अनुमति मिलेगा तब मैं अपनी दैनिक दिनचर्या में लौटने और काम करने के लिए बहुत उत्सुक रहूंगा।’’ लीग की तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज अल-साद की ओर से जारी बयान में कहा कि कि वह अल-खोर के खिलाफ मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। शुक्रवार को लीग के फिर से शुरू होने के बाद यह टीम का पहला मुकाबला होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़