टोक्यो 2020: भारतीय घुड़सवार फवाद मिर्जा ने की शानदारी शुरुआत, जानिए उनकी रैंकिंग
बता दें कि फवाद मिर्जा और सेगनुएर मेडिकोट घुड़सवारी के इवेंट के तीसरे सत्र में प्रतिस्पर्धा करेंगे। अपने हौसलों और चालाकी भरी चालों की बदौलत फवाद मिर्जा ने सभी को प्रभावित किया।
टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के एकमात्र घुड़सवार फवाद मिर्जा ने शानदार शुरुआत की। बता दें कि फवाद मिर्जा पहले घुड़सवार थे जिन्होंने सेगनुएर मेडिकोट के साथ दूसरा सत्र शुरू किया। फवाद मिर्जा ने शानदार प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत उन्होंने छठवीं रैंक का दावा किया। उन्होंने कुछ मिलाकर 28 पेनाल्टी अंक हासिल किए। हालांकि सत्र के आखिरी में सभी घुड़सवारों के प्रदर्शन के बाद फवाद व्यक्तिगत रैंकिंग के मामले में सातवें स्थान पर रहे।
बता दें कि फवाद मिर्जा और सेगनुएर मेडिकोट घुड़सवारी के इवेंट के तीसरे सत्र में प्रतिस्पर्धा करेंगे। अपने हौसलों और चालाकी भरी चालों की बदौलत फवाद मिर्जा ने सभी को प्रभावित किया।.@WeAreTeamIndia’s Fouaad Mirza is starting us off with Seigneur 🤩#Tokyo2020 #Olympics #EquestrianEventing pic.twitter.com/jbSIqoxu44
— The FEI (@FEI_Global) July 30, 2021
इसे भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले एकमात्र भारतीय घुड़सवार हैं फवाद मिर्जा, विरासत में मिली है घुड़सवारी
फवाद मिर्जा भारत की तरफ से ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले तीसरे घुड़सवार हैं। उन्हें विरासत में घुड़सवारी मिली थी। उनके पिता अपने परिवार की छठी पीढ़ी के घुड़सवार थे और फवाद मिर्जा ने अपने पिता को देखकर ही घुड़सवारी की तरफ अपने कदम बढ़ाए थे। एशियाई खेलों में दो रजत पदक जीतने वाले फवाद मिर्जा क्या ओलंपिक में भी अपना प्रदर्शन जारी रख पाएंगे यह देखना काफी दिलचस्प होगा।
Seigneur Medicott put his best hoof forward! 👏#IND #equestrian @FouaadMirza and his equine scored a total of 28 penalty points in the first session of Dressage, currently placing them in the 6️⃣th position. #Tokyo2020 | #StrongerTogether | #UnitedByEmotion
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) July 30, 2021
अन्य न्यूज़