टोक्यो 2020: भारतीय घुड़सवार फवाद मिर्जा ने की शानदारी शुरुआत, जानिए उनकी रैंकिंग

Fouaad Mirza

बता दें कि फवाद मिर्जा और सेगनुएर मेडिकोट घुड़सवारी के इवेंट के तीसरे सत्र में प्रतिस्पर्धा करेंगे। अपने हौसलों और चालाकी भरी चालों की बदौलत फवाद मिर्जा ने सभी को प्रभावित किया।

टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के एकमात्र घुड़सवार फवाद मिर्जा ने शानदार शुरुआत की। बता दें कि फवाद मिर्जा पहले घुड़सवार थे जिन्होंने सेगनुएर मेडिकोट के साथ दूसरा सत्र शुरू किया। फवाद मिर्जा ने शानदार प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत उन्होंने छठवीं रैंक का दावा किया। उन्होंने कुछ मिलाकर 28 पेनाल्टी अंक हासिल किए। हालांकि सत्र के आखिरी में सभी घुड़सवारों के प्रदर्शन के बाद फवाद व्यक्तिगत रैंकिंग के मामले में सातवें स्थान पर रहे।

बता दें कि फवाद मिर्जा और सेगनुएर मेडिकोट घुड़सवारी के इवेंट के तीसरे सत्र में प्रतिस्पर्धा करेंगे। अपने हौसलों और चालाकी भरी चालों की बदौलत फवाद मिर्जा ने सभी को प्रभावित किया।

इसे भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले एकमात्र भारतीय घुड़सवार हैं फवाद मिर्जा, विरासत में मिली है घुड़सवारी

फवाद मिर्जा भारत की तरफ से ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले तीसरे घुड़सवार हैं। उन्हें विरासत में घुड़सवारी मिली थी। उनके पिता अपने परिवार की छठी पीढ़ी के घुड़सवार थे और फवाद मिर्जा ने अपने पिता को देखकर ही घुड़सवारी की तरफ अपने कदम बढ़ाए थे। एशियाई खेलों में दो रजत पदक जीतने वाले फवाद मिर्जा क्या ओलंपिक में भी अपना प्रदर्शन जारी रख पाएंगे यह देखना काफी दिलचस्प होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़