इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों पर रहेगा दारोमदार: गांगुली

Ganguly said India will remain on batsmen against England
[email protected] । Jul 22 2018 11:16AM

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की आगामी श्रृंखला में भारत की उम्मीदों का दारोमदार बल्लेबाजों पर होगा।

कोलकाता। भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की आगामी श्रृंखला में भारत की उम्मीदों का दारोमदार बल्लेबाजों पर होगा। भारत ने टी20 श्रृंखला जीती लेकिन वनडे श्रृंखला में उसे पराजय झेलनी पड़ी। गांगुली ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में प्रतिस्पर्धी रहने के लिये एक पारी में 400 रन बनाने जरूरी है। पहली पारी में 400 रन बनाने पर वे जीत जायेंगे। 

उन्होंने कहा, ‘‘भारत के पास मौका है। भारतीय टीम अच्छी है और अच्छी बल्लेबाजी करने पर जरूर जीतेगी।’’ गांगुली ने उम्मीद जताई कि खराब फार्म से जूझ रहे महेंद्र सिंह धोनी एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे यकीन है कि वह फिर रन बनायेंगे।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़