गौरिका डब्ल्यूपीजी टूर के पांचवें चरण की विजेता बनीं

gaurika-became-the-fifth-winner-of-the-wpg-tour

नेहा त्रिपाठी ने भी अंतिम दौर में चार अंडर 68 का शानदार कार्ड खेला लेकिन वह एक शाट से विजेता बनने से चूक गयी और दूसरे स्थान पर रहीं।

गुरुग्राम। गौरिका बिश्नोई ने अंतिम दौर में 71 का कार्ड खेला जिससे वह शुक्रवार को यहां महिला पेशेवर गोल्फ टूर के पांचवें चरण की विजेता बनी। पहले दो दौर में 72 और 70 का कार्ड के साथ उनके पास चार शाट का बढ़त थी। वह वर्तमान सत्र में जीत दर्ज करने वाली पांचवीं खिलाड़ी है। नेहा त्रिपाठी ने भी अंतिम दौर में चार अंडर 68 का शानदार कार्ड खेला लेकिन वह एक शाट से विजेता बनने से चूक गयी और दूसरे स्थान पर रहीं।

इसे भी पढ़ें: गगनजीत भुल्लर ने मास्टर्स गोल्फ के पहले दौर पर किया कब्जा

गुरसिमर बडवाल (73) तीसरे और रिद्धिमा दिलवारी (73) तथा स्मृति मेहरा (74) संयुक्त चौथे स्थान पर रही। अफशान फातिमा (70) छठे, सिद्धि कपूर (77) सातवें, खुशी खानिजाउ आठवें जबकि ज्योत्सना सिंह (71) तथा अनन्या दतर (74) संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर रही। सत्र में एक भी खिताब नहीं जीतने के बाद भी नेहा त्रिपाठी (कुल इनामी राशि 4,51,400 रुपये) हीरो ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर है। गुरसिमर (3,90,400 रुपये) दूसरे और गौरिका (3,76,800 रुपये) तीसरे स्थान पर है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़