बांग्लादेश के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिये गेल विंडीज टीम में नहीं

Gayle not in team for T20 series against Bangladesh
[email protected] । Jul 31 2018 3:39PM

विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और रेयाद एमरिट को बांग्लादेश के खिलाफ कल से शुरू होने वाली तीन ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिये वेस्टइंडीज की टीम में नहीं चुना गया है।

बासेटेरे। विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और रेयाद एमरिट को बांग्लादेश के खिलाफ कल से शुरू होने वाली तीन ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिये वेस्टइंडीज की टीम में नहीं चुना गया है। इस श्रृंखला का पहला मैच एक बासेटेरे में होगा जबकि इसके बाद टीम बाकी मैच खेलने के लिये फ्लोरिडा के लॉडरहिल जाएगी। गेल की जगह चैडविक वाल्टन को टीम में रखा गया है। 

आलराउंडर एमरिट की जगह बायें हाथ के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल को कार्लोस ब्रेथवेट की अगुवाई वाली 13 सदस्यीय टीम में लिया गया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की विज्ञप्ति के अनुसार गेल को विश्राम दिया गया है। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने हाल में बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की श्रृंखला में 142 रन बनाये थे।

वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है: कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), सैमुअल बद्री, शेल्डन कॉटरेल, आंद्रे फ्लेचर, इविन लुईस, एशले नर्स, कीमो पॉल, रोवमन पॉवेल, दिनेश रामदीन, आंद्रे रसेल, मर्लन सैमुअल्स, चाडविक वाल्टन, केसर विलियम्स। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़