मोहम्मद हफीज ने दिया PCB को सलाह, कहा- जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रृंखला में युवाओं को मिले मौका

pak vs zombawe

पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने कहा कि जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रृंखला में युवाओं को भी मौका दिया जाए।उन्होंने कहा ,‘‘ हैदर बेहद प्रतिभाशाली है और उनमें जबर्दस्त आत्मविश्वास है। उन्हें शीर्ष स्तर पर पहुंचने में अभी समय लगेगा और उन्हें अपनी तकनीक पर काम करना होगा।

कराची। पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद हफीज का मानना है कि पीसीबी को जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवाओं को आजमाना चाहिये। पाकिस्तानी टीम 20 अक्टूबर से जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। इस दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जायेंगे।

इसे भी पढ़ें: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सदाशिव रावजी पाटिल का 86 साल की उम्र में निधन

हफीज ने एक टीवी चैनल से कहा ,‘‘ मैं श्रृंखला से आराम लेना चाहता हूं। मुझे लगता है कि यह युवाओं को मौका देने का सर्वश्रेष्ठ समय है।’’ उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में पदार्पण करने वाले हैदर अली को परिपक्व बनने में अभी समय लगेगा। उन्होंने कहा ,‘‘ हैदर बेहद प्रतिभाशाली है और उनमें जबर्दस्त आत्मविश्वास है। उन्हें शीर्ष स्तर पर पहुंचने में अभी समय लगेगा और उन्हें अपनी तकनीक पर काम करना होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़