ग्लेन मैकग्रा ने कहा, भारत के ‘युवराज’ हो सकते है हार्दिक पंड्या

glenn-mcgrath-react-on-hardik-pandya
[email protected] । Jun 4 2019 8:52AM

इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘ उनके गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो जसप्रीत बुमराह एकदिवसीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है। वह अंतिम ओवरों में और अच्छी गेंदबाजी करते है।

चेन्नई। ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने सोमवार को यहां कहा कि मौजूदा आईसीसी विश्व कप में हार्दिक पंड्या भारत के लिए वही भूमिका निभा सकते हैं जैसी 2011 के सत्र में युवराज सिंह ने निभायी थी। युवराज ने 2011 में गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देते हुए दूसरी बार भारत को विश्व चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी और वह टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज रहे थे। 

मैकग्रा से जब पूछा गया कि क्या भारतीय टीम को युवराज सिंह की कमी खलेगी जिन्होंने 2011 में सफलतापूर्वक फिनिशर की भूमिका निभाई थी तो मैकग्रा ने कहा, ‘‘ पंड्या वह भूमिका निभा सकते है, डीके (दिनेश कार्तिक) भी अच्छे फिनिशर है। मुझे लगता है उनके पास ऐसी टीम है जो अच्छा कर सकती है।’’

इसे भी पढ़ें: कोहली जैसा बनना चाहते हैं कई पाकिस्तानी क्रिकेटर: यूनिस खान

इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘ उनके गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो जसप्रीत बुमराह एकदिवसीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है। वह अंतिम ओवरों में और अच्छी गेंदबाजी करते है। उनके पास ऐसी टीम है जो विश्व कप में अच्छा कर सकती है। यह देखना होगा कि वे इंग्लैंड की हालात में कैसा खेलते हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़