ग्लेन टर्नर ने दिलायी कलिंगा लांसर्स को दूसरी जीत

[email protected] । Jan 24 2017 11:01AM

कलिंगा लांसर्स ने रांची रेज को 4-2 से हराकर हॉकी इंडिया लीग के पूल ए में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। दिल्ली वेवराइडर्स को 1-0 से हराने वाली कलिंगा लांसर्स की टीम ने घरेलू दर्शकों के समर्थन के बीच अच्छा प्रदर्शन किया।

भुवनेश्वर। आस्ट्रेलियाई स्टार ग्लेन टर्नर के दो गोल की मदद से कलिंगा लांसर्स ने रांची रेज को 4-2 से हराकर हॉकी इंडिया लीग के पूल ए में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। अपने पहले मैच में दिल्ली वेवराइडर्स को 1-0 से हराने वाली कलिंगा लांसर्स की टीम ने घरेलू दर्शकों के समर्थन के बीच अच्छा प्रदर्शन किया। रांची की टीम ने शुरू में उसे अच्छी चुनौती दी लेकिन आखिर में लांसर्स ने जीत दर्ज करके अंकतालिका में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा। टर्नर ने 43वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल करके टीम को शुरू में 2-0 की बढ़त दिलायी। इसके बाद उन्होंने 49वें मिनट में मैदानी गोल दागकर स्कोर 4-0 कर दिया। 

रांची रेज ने मैच के आखिरी क्षणों में वापसी की अच्छी कोशिश की लेकिन वह एक बार ही गेंद को गोल में डाल पाया। उसकी तरफ से यह मैदानी गोल 53वें मिनट में सरवनजीत सिंह ने किया। लीग के नियमों के अनुसार मैदानी और पेनल्टी स्ट्रोक पर किये गये एक गोल को दो गोल के बराबर माना जाता है और इसलिए कलिंगा लांसर्स ने 4-2 से जीत दर्ज की। इस जीत से लांसर्स के दो मैचों में दस अंक हो गये हैं जबकि रांची के अब दो मैच में तीन अंक हैं। उसने दबंग मुंबई के खिलाफ अपना पहला मैच ड्रा खेला था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़