गोलकीपरों को शिविर से ओलंपिक क्वालीफायर में मदद मिलेगी: श्रीजेश

goalkeepers-will-help-in-olympic-qualifiers-from-camp-sreejesh
[email protected] । Jul 6 2019 4:50PM

श्रीजेश ने कृष्ण बी पाठक, सूरज करकेरा, जुगराज सिंह, पारस मल्होत्रा, जगदीप दयाल, पवन, प्रशांत कुमार चौहान और साहिल कुमार नायक गोलकीपरों के लिये लगे शिविर का हिस्सा हैं जो एक जुलाई से डेनिस वान डेल पोल के मार्गदर्शन में बेंगलुरू में शुरू हुआ।

बेंगलुरू। भारत के सीनियर गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने कहा कि ओलंपिक क्वालीफायर से पहले गोलकीपरों के लिये सात दिवसीय राष्ट्रीय शिविर आदर्श शुरूआत है। श्रीजेश ने कृष्ण बी पाठक, सूरज करकेरा, जुगराज सिंह, पारस मल्होत्रा, जगदीप दयाल, पवन, प्रशांत कुमार चौहान और साहिल कुमार नायक गोलकीपरों के लिये लगे शिविर का हिस्सा हैं जो एक जुलाई से डेनिस वान डेल पोल के मार्गदर्शन में बेंगलुरू में शुरू हुआ।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय खेल शिक्षा बोर्ड का गठन खेल बजट में एकमात्र नया पहलू

श्रीजेश ने कहा, ‘‘हमने मैदान की बेसिक्स पर ध्यान लगाया और पेनल्टी कार्नर व शूटआउट पर काफी जोर दिया गया था। हाकी इंडिया ने यह अच्छी शुरूआत की है जिससे हमें इस साल के अंत में होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर की तैयारियों में मदद मिलेगी। डेनिस ने हमारी मामूली गलतियों पर भी गौर कराया।’’

इसे भी पढ़ें: आम बजट 2019: भारतीय पासपोर्ट रखने वाले NRI को भारत आने पर तुरंत जारी होगा आधार कार्ड

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़