गोल्फर दीक्षा डागर दक्षिण अफ्रीकी महिला ओपन के दूसरे स्थान पर पहुंची

golfer-initiation-dagar-reaches-second-place-of-south-african-women-s-open

दीक्षा ने पहले दौर में मुश्किल हालात में 76 का कार्ड खेला था लेकिन छह अंडर से उनका कुल स्कोर दो अंडर हो गया है।

केपटाउन। भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर ने पहले दौर में खराब कार्ड की भरपायी करते हुए इनवेस्टेक दक्षिण अफ्रीकी महिला ओपन में छह अंडर 66 का कार्ड खेला जिससे वह 36 होल के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गयीं। दीक्षा ने पहले दौर में मुश्किल हालात में 76 का कार्ड खेला था लेकिन छह अंडर से उनका कुल स्कोर दो अंडर हो गया है। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने प्लेयर्स चैम्पियनशिप में कट हासिल किया

वह शीर्ष पर चल रही नौ बार की लेडीज यूरोपीय टूर विजेता ली एने पेस से दो शाट पीछे हैं जिन्होंने चार अंडर पार 68 का कार्ड खेला। वह यहां 2014, 2015 और 2017 में खिताब जीत चुकी हैं। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़