स्पेन दौरा विश्व कप के लिये अच्छी तैयारी: सोर्ड मारिन
भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच सोर्ड मारिन ने कहा कि हाल में समाप्त हुए स्पेन दौरे से भारत को अगले महीने होने वाले विश्व कप के लिये अच्छी तैयारी करने का मौका मिला।
नयी दिल्ली। भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच सोर्ड मारिन ने कहा कि हाल में समाप्त हुए स्पेन दौरे से भारत को अगले महीने होने वाले विश्व कप के लिये अच्छी तैयारी करने का मौका मिला। मारिन का मानना है कि भारतीय खिलाड़ियों ने हाल में अपने खेल में सुधार किया है। उन्होंने कहा, ‘‘स्पेन दौरे के दोरान हमारी टीम के प्रदर्शन से साफ हो गया कि हमने सही समय पर अपना स्तर ऊंचा किया है और हम जैसा चाहते हैं खिलाड़ी उस तरह से सही सामंजस्य बिठा रहे हैं। अगले तीन सप्ताह हम फिटनेस स्तर बनाये रखने और पूरे 60 मिनट तक अपनी तेजी बरकरार रखने पर ध्यान देंगे।’’
मारिन ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों ने स्पेन में पांच मैचों की श्रृंखला के दौरान मानसिक मजबूती दिखायी। हम अब अपनी फिटनेस और तेजी पर काम करेंगे जिससे हम लंदन में होने वाले विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच खेलने के लिये पूरी तरह से तैयार रहेंगे।’’ हाकी इंडिया ने 21 जुलाई से शुरू होने वाले विश्व कप से पहले बेंगलुरू में मंगलवार से शुरू होने वाले महिला राष्ट्रीय शिविर के लिये 48 खिलाड़ियों का चयन किया है।
अन्य न्यूज़