ट्रायल में दमखम नहीं दिखा सके गुर्जर, खेल मंत्री ने दिया मदद का भरोसा

gujjars-could-not-show-the-strength-in-the-trial-the-sports-minister-assured-help
[email protected] । Aug 20 2019 11:51AM

रीजीजू ने ट्वीट किया, ‘‘ रामेश्वर गुर्जर की ट्रायल दौड़ साइ के वरिष्ठ कोच और राज्य सरकार की देख-रेख में यहां के टीटी नगर स्टेडियम में हुई। वह इस वीडियो में सबसे बायें में दौड़ते दिख रहे हैं।

भोपाल। सोशल मीडिया के माध्यम से सुर्खियां बटोरने वाले मध्य प्रदेश के धावक रामेश्वर गुर्जर भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) और राज्य सरकार द्वारा यहां आयोजित ट्रायल दौड़ में अंतिम स्थान पर रहे। उन्नसी साल के गुर्जर का सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह 11 सेकंड में 100 मीटर की दौड़ पूरी करते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी थी कि अगर सही प्रशिक्षण मिला तो वह जमैका के स्टार घावक उसेन बोल्ट के 9.58 सेकेंड के विश्व रिकार्ड को तोड़ देंगे। 

इसे भी पढ़ें: भारत-पाक डेविस कप मुकाबले पर खेल मंत्री कीरेन रीजीजू ने कही बड़ी बात

खेल मंत्री कीरेन रीजीजू ने सोमवार को गुर्जर के ट्रायल का वीडियो ट्वीट किया जिसमें वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए और अंतिम स्थान पर रहे। रीजीजू ने ट्वीट किया, ‘‘ रामेश्वर गुर्जर की ट्रायल दौड़ साइ के वरिष्ठ कोच और राज्य सरकार की देख-रेख में यहां के टीटी नगर स्टेडियम में हुई। वह इस वीडियो में सबसे बायें में दौड़ते दिख रहे हैं। प्रचार की चकाचौंध के कारण वह थक गये हैं, इसलिए अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं कर सके। हम उन्हें समय और उचित प्रशिक्षण देंगे।’’

इसे भी पढ़ें: सुषमा स्वराज के निधन से खेल जगत भी हुआ भावुक, इन दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़