गुरुसाईदत्त, सौरभ और समीर स्विस ओपन के दूसरे दौर में

Gurusaidutt, Sourabh, Sameer reach second round of Swiss Open
[email protected] । Feb 22 2018 10:18AM

भारत के बैडमिंटन खिलाड़ियों आरएमवी गुरुसाईदत्त, सौरभ वर्मा और समीर वर्मा ने अपने अपने पहले दौर के मुकाबले जीतकर स्विस ओपन विश्व टूर सुपर 300 टूर्नामेंट दूसरे दौर में जगह बनाई।

बासेल (स्विट्जरलैंड)। भारत के बैडमिंटन खिलाड़ियों आरएमवी गुरुसाईदत्त, सौरभ वर्मा और समीर वर्मा ने अपने अपने पहले दौर के मुकाबले जीतकर स्विस ओपन विश्व टूर सुपर 300 टूर्नामेंट दूसरे दौर में जगह बनाई। टखने के आपरेशान के बाद वापसी कर रहे राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता गुरूसाईदत्त ने ब्राजील के यगोर कोएल्हो को सीधे गेम में 21-16 21-11 से हराया। 

सौरभ ने इसके बाद इजराइल के मिशा जिल्बरमैन को 21-11 21-18 से शिकस्त दी जबकि उनके छोटे भाई समीर ने फ्रांस के थामस रोक्सेल को पुरुष एकल के पहले दौर के मुकाबले में 22-20 21-10 से हराया। समीर अगले दौर में जापान के यु इगाराशी से भिड़ेंगे जबकि आल इंडियन मुकाबले में सौरभ की भिड़ंत गुरूसाईदत्त से होगी। साई उत्तेजिता राव चुक्का ने महिला एकल के कड़े मुकाबले में जर्मनी की यवोनी ली को 25-23 21-16 से हराया। अभिषेक येलेगर, श्री कृष्णा प्रिया कुदरावल्ली, रिया मुखर्जी और वैष्णवी रेड्डी जक्का पहले दौर की बाधा पार करने में विफल रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़