ICC चैम्पियंस ट्राफी के लिये हरभजन आठ एम्बेसडर में से एक

[email protected] । Apr 12 2017 3:53PM

भारत के अनुभवी आफ स्पिनर हरभजन सिंह को एक से 18 जून तक इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी के लिये आठ एम्बेसडर में एक चुना गया।

दुबई। भारत के अनुभवी आफ स्पिनर हरभजन सिंह को एक से 18 जून तक इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी के लिये आठ एम्बेसडर में एक चुना गया। पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी, बांग्लादेश के हबीबुल बशर, इंग्लैंड के इयान बेल, न्यूजीलैंड के शेन बांड, आस्ट्रेलिया के माइक हस्सी, श्रीलंका के कुमार संगकारा और दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ टूर्नामेंट के अन्य एम्बेसडर होंगे। 

यह घोषणा टूर्नामेंट के इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच द ओवल में होने वाले शुरूआती मुकाबले से पूरे 50 दिन पहले हुई है। हरभजन उस भारतीय टीम के सदस्य थे जिसने 2002 में कोलंबो में श्रीलंका के साथ ट्राफी साझा की थी। वह इससे सम्मानित महसूस कर रहे हैं। आईसीसी द्वारा जारी बयान में हरभजन ने कहा, ‘‘वैश्विक टूर्नामेंट का एम्बेसडर नियुक्त किया जाना सचमुच गर्व की चीज है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि गत चैम्पियन टीम इंडिया इसमें ऊंचाईयां हासिल करेगी।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़