पांड्या ने आरोपों को किया खारिज, कहा- फर्जी अकाउंट से किया गया ट्वीट

Hardik Pandya to be booked for Ambedkar tweet
[email protected] । Mar 23 2018 8:34AM

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने इस बात को खारिज कर दिया कि उन्होंने ट्विटर पर किसी प्रकार की अपमानजनक टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि यह ट्वीटफर्जी अकाउंट से किया गया है

जोधपुर। क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने इस बात को खारिज कर दिया कि उन्होंने ट्विटर पर किसी प्रकार की अपमानजनक टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि यह ट्वीटफर्जी अकाउंट से किया गया है और इसमें उनके नाम और तस्वीर का गलत इस्तेमाल किया गया है। एक अदालती आदेश के बाद अपने स्पष्टीकरण में पांड्या ने कहा कि उनके मन में अंबेडकर के प्रति अत्यंत आदर और सम्मान है।

उन्होंने बयान जारी कर कहा कि, ‘मैं किसी प्रकार की ऐसी बयानबाजी में शामिल नहीं होउंगा जो अपमानजनक हो और किसी समुदाय का भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली हो।’ संविधान निर्माता बी आर अंबेदकर के बारे में नकारात्मक टिप्पणियों के लिए अदालत में उनके खिलाफ याचिका दायर की गयी थी। उन्होंने कहा है कि यह टिप्पणी फर्जी खाते से की गयी है जिसमें उनके नाम और तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़