पाक के खिलाफ अहम होगा हार्दिक पंड्या: मिशेल जानसन

hardik-pandya-will-be-important-against-pak-said-mitchell-johnson
[email protected] । Aug 30 2018 4:51PM

आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जानसन का मानना है कि भारतीय आलराउंडर हार्दिक पंड्या यूएई में होने वाले एशिया कप में 19 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में अहम खिलाड़ियों में से एक होंगे।

मुंबई। आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जानसन का मानना है कि भारतीय आलराउंडर हार्दिक पंड्या यूएई में होने वाले एशिया कप में 19 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में अहम खिलाड़ियों में से एक होंगे। एशिया कप इस बार 50 ओवरों के प्रारूप में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट 15 सितंबर से शुरू होगा। इसके लिये भारतीय टीम का चयन एक सितंबर को किया जाएगा। भारत अपना पहला मैच 18 सितंबर को क्वालीफाईंग टीम के खिलाफ खेलेगा और उसके बाद अगले दिन पाकिस्तान से भिड़ेगा। 

एशिया कप में स्टार स्पोर्ट्स के विशेषज्ञ कमेंटेटर जानसन ने कहा, ‘‘पाकिस्तान के खिलाफ यूएई की पिचों को ध्यान में रखते हुए मुझे लगता है कि उमेश यादव और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ियों की भूमिका अहम होगी।’ उन्होंने कहा, ‘‘पंड्या अभी इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। वह वहां की परिस्थितियों का अच्छा उपयोग कर रहा है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़