हरमनप्रीत ने बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के साथ फिर किया करार

harmanpreet-kaur-extends-association-with-sydney-thunder-for-big-bash-league
[email protected] । Nov 27 2018 11:16AM

भारतीय टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर ने महिला बिग बैश लीग के चौथे सत्र के लिये सिडनी थंडर्स के साथ और स्मृति मंधाना ने होबार्ट हरिकेंस के साथ करार किया है।

नयी दिल्ली। भारतीय टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर ने महिला बिग बैश लीग के चौथे सत्र के लिये सिडनी थंडर्स के साथ और स्मृति मंधाना ने होबार्ट हरिकेंस के साथ करार किया है। हरमनप्रीत ने पिछले सत्र में थंडर्स के लिये 12 मैचों में 296 रन बनाये थे। उनका स्ट्राइक रेट 117 और औसत 59–20 था और उन्हें टीम की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। वहीं भारतीय टीम की उपकप्तान मंधाना के साथ हरिकेंस ने करार किया है। वह दूसरे सत्र में ब्रिसबेन हीट के लिये खेली थी।

इसे भी पढ़ें: हरमनप्रीत कौर को चुना गया महिला विश्व टी20 विश्व एकादश का कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016 में वनडे में शतक बना चुकी स्मृति ने कहा कि मैने सुना है कि यह बेहतरीन टीम है और मुझे मैचों का बेताबी से इंतजार है। हरिकेंस के कोच सलियान ब्रिग्स ने कहा कि मंधाना विश्व स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर चुकी है । पिछले सप्ताह भी उसने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी पारी खेली।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़