हरियाणा खेल निदेशक ने साक्षी के घर का दौरा कर बधाई दी

[email protected] । Aug 20 2016 11:11AM

हरियाणा के खेल एवं युवा मामलों के निदेशक जगदीप सिंह शेरॉन ने रियो ओलंपिक की कांस्य पदकधारी साक्षी मलिक के रोहतक स्थित घर का दौरा कर उसके पिता सुखबीर मलिक, मां सुदेश मलिक और उनके कोच मंदीप सिंह को उसकी उपलब्धि के लिये बधाई दी।

चंडीगढ़। हरियाणा के खेल एवं युवा मामलों के निदेशक जगदीप सिंह शेरॉन ने रियो ओलंपिक की कांस्य पदकधारी साक्षी मलिक के रोहतक स्थित घर का दौरा कर उसके पिता सुखबीर मलिक, मां सुदेश मलिक और उनके कोच मंदीप सिंह को उसकी उपलब्धि के लिये बधाई दी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार साक्षी मलिक को 2.5 करोड़ रूपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित करेगी और उसके सरकारी नौकरी देगी। इसके अलावा पिछले छह साल से साक्षी को कोचिंग दे रहे उसके कोच मंदीप सिंह को भी सम्मानित किया जायेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़