पांच गेंदबाजों के साथ खेलने को तरजीह दी है: कोहली

[email protected] । Jul 21 2016 10:20AM

कप्तान विराट कोहली ने घोषणा की कि उनकी टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला की खातिर अपनी जमीन तैयार करने के लिए ‘‘पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों’’ के साथ ‘‘आक्रामक क्रिकेट’’ खेलने को तरजीह देगी।

एंटीगुआ। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने घोषणा की कि उनकी टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला की खातिर अपनी जमीन तैयार करने के लिए ‘‘पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों’’ के साथ ‘‘आक्रामक क्रिकेट’’ खेलने को तरजीह देगी। उन्होंने मैच से पहले एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं हमेशा पांच गेंदबाजों के साथ खेलने के पक्ष में रहा हूं क्योंकि अगर हम ज्यादा बल्लेबाजों के साथ खेलें तो हम टेस्ट में 700 बना सकते हैं लेकिन उससे फिर भी मदद नहीं मिलती। आपको टेस्ट मैच जीतने के लिए 20 विकेट लेने होते हैं। इसलिए विकेट कीपर के अलावा हमारे शीर्ष पांच बल्लेबाजों को जिम्मेदारी उठानी होगी और एक बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा ताकि हम उन्हें दो बार आउट कर सकें।’’

कोहली ने कहा, ‘‘अगर हमें बड़ा स्कोर खड़ा करने की जरूरत हो तो भी हमें इतने रन बनाने होंगे कि हमें दूसरी बार बैटिंग करने की जरूरत ना पड़े। पिछले दो सीजन से हमारी यही सोच रही है और हम उसी सोच के साथ श्रृंखला की शुरूआत करना चाहते हैं कि हमारी गेंदबाजी 20 विकेट लेने के हिसाब से पर्याप्त रूप से मजबूत हो।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़