अपनी पूर्व टीम के खिलाफ होगी श्रीलंका के नये कोच की पहली परीक्षा
नये कोच चंडिका हथुरासिंघा के मार्गदर्शन में श्रीलंका की टीम बांग्लादेश में दो टेस्ट और दो टी20 मैचों की श्रृंखला खेलेगी। श्रीलंका क्रिकेट ने जानकारी दी।
कोलंबो। नये कोच चंडिका हथुरासिंघा के मार्गदर्शन में श्रीलंका की टीम बांग्लादेश में दो टेस्ट और दो टी20 मैचों की श्रृंखला खेलेगी। श्रीलंका क्रिकेट ने जानकारी दी। इस श्रृंखला से पहले त्रिकोणीय एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला होगी जिसमें श्रीलंका के अलावा मेजबान बांग्लादेश और जिंबाब्वे की टीमें हिस्सा लेंगी।
त्रिकोणीय श्रृंखला का पहला मैच 17 जनवरी को ढाका में श्रीलंका और जिंबाब्वे के बीच होगा जबकि फाइनल 27 जनवरी को खेला जाएगा। बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट चटगांव में 31 जनवरी से खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट ढाका में आठ फरवरी से होगा।
टी20 मैच 15 और 18 फरवरी को क्रमश: ढाका और सिलहट में होंगे। राष्ट्रीय टीम के प्रदर्शन में सुधार की कवायद के तहत श्रीलंका ने पिछले महीने हथुरासिंघा को बांग्लादेश टीम से रिलीज कराने के बाद अपनी टीम से जोड़ा था। श्रीलंका ने 2017 में तीनों प्रारूपों में 57 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिसमें से 40 गंवाए और सिर्फ 14 जीते।
अन्य न्यूज़