HCA चुनावः स्वीकृति आदेश को रद्द कराने कोर्ट पहुंचे अजहर

[email protected] । Jan 18 2017 10:19AM

अजहरूद्दीन ने रंगारेड्डी जिला अदलात में याचिका दायर करके आग्रह किया कि वह हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के चुनाव कराने के अपने पूर्व के आदेश और क्रिकेट संस्था में इसके बाद हुई सभी तरह की कार्रवाई को रद्द करे।

हैदराबाद। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने रंगारेड्डी जिला अदलात में याचिका दायर करके आग्रह किया कि वह हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के चुनाव कराने के अपने पूर्व के आदेश और क्रिकेट संस्था में इसके बाद हुई सभी तरह की कार्रवाई को रद्द करे। 

अजहर के वकील रमाकांत रेड्डी ने कहा, ‘‘हमें लगता है कि चुनाव गलत हैं। हमें लगा कि यह लोढा समिति की सिफारिशों के अनुसार होंगे। यही कारण था कि उन्होंने (अजहरूद्दीन ने) नामांकन दायर किया। आज हमने याचिका देकर अदालत से कहा कि वह अपने फैसले को रद्द करे जिसमें एचसीए के चुनाव कराने का आदेश दिया गया था।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़