रूसी कर्लर की डोपिंग सुनवाई स्थगित: सीएएस
खेल पंचाट (सीएएस) ने रूसी ओलंपिक कर्लर के डोपिंग मामले से जुड़ी सुनवाई स्थगित कर दी है। यह फैसला इस खिलाड़ी के सुनवाई में उपस्थित होने से इन्कार करने के कुछ घंटों बाद किया गया।
प्योंगचोंग। खेल पंचाट (सीएएस) ने रूसी ओलंपिक कर्लर के डोपिंग मामले से जुड़ी सुनवाई स्थगित कर दी है। यह फैसला इस खिलाड़ी के सुनवाई में उपस्थित होने से इन्कार करने के कुछ घंटों बाद किया गया। सीएएस ने अपने बयान में कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और विश्व कर्लिंग महासंघ बनाम अलेक्सांद क्रूशेलनितवस्की मामले में सभी पक्षों ने खेल पंचाट के डोपिंगरोधी विभाग से आज सुनवाई स्थगित करने के लिये कहा।''
सीएएस ने कहा कि इस मामले में फैसला अब बाद में लिखित प्रस्तुति के आधार पर दिया जाएगा। प्योंगचांग शीतकालीन ओलंपिक खेलों में मिश्रित युगल कर्लिंग में कांस्य पदक विजेता क्रूशेलनितवस्की ने रूसी मीडिया से कहा, ‘‘मैं (पंचाट के) उचित फैसले के लिये तैयार हूं जो कि ऐसे मामलों में उम्मीद के अनुसार एक समान होते हैं। इसलिए तमाम पहलुओं पर गौर करने के बाद मैंने सीएएस सुनवाई से हटने का निर्णय किया।'' क्रूशेलनितवस्की के मूत्र के ‘ए’ और ‘बी’ नमूनों में प्रतिबंधित मेलडोनियम पाया गया था। यह वही ड्रग है जिसके कारण रूसी टेनिस स्टार मारिया शारापोवा को 15 महीने का प्रतिबंध झेलना पड़ा था।
अन्य न्यूज़