हीना सिद्धू केएसएस निशानेबाजी चयन ट्रायल में शीर्ष
[email protected] । Jun 22 2018 9:12AM
सिद्धू ने 240 . 9 का स्कोर करके शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि पंजाब की हरवीन सराओ दूसरे स्थान पर रही। राष्ट्रमंडल खेल 2010 की दोहरी स्वर्ण पदक विजेता राही सरनोबत तीसरे स्थान पर रही।
नयी दिल्ली। अनुभवी निशानेबाज हीना सिद्धु ने 10 मीटर एयर पिस्टल चयन ट्रायल पांच में पहला स्थान हासिल किया जबकि पैरा निशानेबाज रूबिना फ्रांसिस ने 18वीं केएसएस स्मृति निशानेबाजी में 10 मीटर एयर पिस्टल में सीनियर और जूनियर वर्ग में स्वर्ण और रजत पदक जीता। सिद्धू ने 240 . 9 का स्कोर करके शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि पंजाब की हरवीन सराओ दूसरे स्थान पर रही। राष्ट्रमंडल खेल 2010 की दोहरी स्वर्ण पदक विजेता राही सरनोबत तीसरे स्थान पर रही।
जूनियर वर्ग में अभिज्ञा पाटिल पहले, अंजलि चौधरी दूसरे और प्रिया राघव तीसरे स्थान पर रही। 10 मीटर एयर पिस्टल (आईपीसी) में रूबिना स्वर्ण से चूक गई जबकि पूजा अग्रवाल पहले स्थान पर रही। अनन्या बत्रा को कांस्य पदक मिला। जूनियर वर्ग में रूबिना को स्वर्ण और बत्रा को रजत पदक मिला।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़