हॉकी इंडिया ने 35 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की

Hockey India announces 35-member Indian men''s core group
[email protected] । Aug 25 2017 3:30PM

हॉकी इंडिया ने शनिवार से शुरू हो रहे अभ्यास शिविर के लिये 35 संभावित खिलाड़ियों का ऐलान किया है जिनमें पिछले साल जूनियर विश्व कप जीतने वाली टीम के 13 खिलाड़ी शामिल हैं।

बेंगलूरू। हॉकी इंडिया ने शनिवार से शुरू हो रहे अभ्यास शिविर के लिये 35 संभावित खिलाड़ियों का ऐलान किया है जिनमें पिछले साल जूनियर विश्व कप जीतने वाली टीम के 13 खिलाड़ी शामिल हैं। ढाका में होने वाले हीरो एशिया कप में अब सिर्फ 45 दिन बचे हैं लिहाजा भारतीय हॉकी टीम भारतीय खेल प्राधिकरण पर 40 दिवसीय अभ्यास शिविर में भाग लेगी। जूनियर विश्व कप विजेता टीम के गोलकीपर विकास दहिया, डिफेंडर दिपसन टिर्की, हरमनप्रीत सिंह, गुरिंदर सिंह, वरूण कुमार, मिडफील्डर हरजीत सिंह, मनप्रीत जूनियर, नीलकांता शर्मा और सुमीत, फारवर्ड मनदीप सिंह, गुरजंत सिंह, सिमरनजीत सिंह और अरमान कुरैशी , गोलकीपर सूरज करकेरा शिविर का हिस्सा होंगे।

भारत ने यूरोप दौरे पर लगातार दो मैचों में नीदरलैंड को हराया और आस्ट्रिया पर भी जीत दर्ज की। पांच मैचों के यूरोप दौरे पर छह खिलाड़ियों ने सीनियर टीम में पदार्पण किया और वरूण, गुरजंत, अरमान ने पहला अंतरराष्ट्रीय गोल दागा। शिविर में युवा खिलाड़ियों के साथ अनुभवी सरदार सिंह, एसवी सुनील, कोथाजीत सिंह, चिंगलेनसना सिंह, एसके उथप्पा, रमनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह भी होंगे। यूरोप दौरे पर कमान संभालने वाले मनप्रीत ने कहा, ‘‘नये खिलाड़ियों ने यूरोप दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया जिससे हमारा पूल बड़ा हुआ है।'' मनप्रीत ने कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं कि हमें हीरो एशिया कप जीतना ही है। उसके लिये यह काफी अहम शिविर है जिसमें अपनी कमजोरियों पर काफी मेहनत करनी होगी।’’ 

संभावित खिलाड़ी:

गोलकीपर: आकाश चिकते, पी आर श्रीजेश, विकास दहिया, सूरज करकेरा 

डिफेंडर: दिपसन टिर्की, प्रदीप मोर, बीरेंद्र लाकड़ा, कोथाजीत सिंह, सुरेंदर कुमार, रूपिंदर पाल सिंह, हरमनप्रीत सिंह, जसजीत सिंह कुलार, गुरिंदर सिंह, अमित रोहिदास, वरूण कुमार 

मिडफील्डर: चिंगलेनसना सिंह, एस के उथप्पा, सुमीत, सतबीर सिंह, सरदार सिंह, मनप्रीत सिंह, हरजीत सिंह, नीलकांता शर्मा, मनप्रीत जूनियर, सिमरनजीत सिंह 

फारवर्ड: रमनदीप सिंह, एस वी सुनील, तलविंदर सिंह, मनदीप सिंह, अफ्फान युसूफ, नितिन थिमैया, गुरजंत सिंह, आकाशदीप सिंह, ललित उपाध्याय, अरमान कुरैशी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़