हाकी इंडिया ने राष्ट्रीय शिविर के लिये 48 खिलाड़ियों का ऐलान किया

Hockey India announces 48 players for National camp
[email protected] । May 26 2018 2:17PM

हाकी इंडिया ने स्पेन दौरे और एफआईएच विश्व कप से पहले 28 मई से नौ जून तक बेंगलूरू में लगने वाले सीनियर महिलाओं के राष्ट्रीय शिविर के लिये 48 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की है।

नयी दिल्ली। हाकी इंडिया ने स्पेन दौरे और एफआईएच विश्व कप से पहले 28 मई से नौ जून तक बेंगलूरू में लगने वाले सीनियर महिलाओं के राष्ट्रीय शिविर के लिये 48 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की है। पांचवीं महिला एशियाई चैम्पियंस ट्राफी में रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम सोमवार से यहां कोच शोर्ड मारिन के मार्गदर्शन में अभ्यास शिविर में भाग लेगी। नौ जून तक चलने वाले इस शिविर में 10 जून से शुरू हो रहे स्पेन दौरे से पहले खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आकलन किया जायेगा। मारिन ने कहा, ‘‘हम एशियाई चैम्पियंस ट्राफी में प्रदर्शन की समीक्षा और फिटनेस का स्तर बेहतर करने के लिये इस शिविर में काम करेंगे। इसके अलावा मनोवैज्ञानिक के साथ मिलकर खिलाड़ियों की व्यक्तिगत और एक टीम के रूप में मानसिक दृढता बेहतर करने के लिये काम किया जायेगा।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ इन लड़कियों ने पिछले दो महीने में काफी मैच खेले हैं और उनके कार्यभार को लेकर भी सावधानी बरतनी होगी ताकि वे शारीरिक और मानसिक रूप से तरोताजा रहें ।’’

खिलाड़ियों की सूची:

गोलकीपर: सविता, रजनी ई, स्वाति, चंचल, सोनल मिंज, जसप्रीत कौर।

डिफेंडर: दीप ग्रेस इक्का, सुनीता लाकड़ा, सुशीला चानू, गुरजीत कौर, रशमिता मिंज, सुमन देवी, दीपिका, नीलू दादिया, महिमा चौधरी, कनिका राज, मनमीत कौर, एस पी कृतिका, निशा।

मिडफील्डर: निक्की प्रधान, मोनिका, लिलिमा मिंज, नमिता टोप्पो, नेहा गोयल, उदिता, मनप्रीत कौर, ज्योति, रामवाला मैत्री, अनुजा सिंह, अंजलि एच आर, श्यामा टी, सोनिका, पूजा यादव, करिश्मा यादव।

फारवर्ड: रानी, लालरेम्सियामी, नवनीत कौर, नवजोत कौर, राजविंदर सिंह, वंदना कटारिया, अनुपा बारला, प्रियंका वानखेड़े, प्रीति दुबे, रीना खोखार, सिद्धी सिंह, लीलावती एम, सौंदर्या येंडाला, बराजानी इक्का। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़