हाकी इंडिया ने महिलाओं के शिविर के लिये 33 खिलाड़ियों को चुना

Hockey India names 33 players for women’s national camp

हाकी इंडिया ने 26 नवंबर से बेंगलूरू के साइ सेंटर में शुरू होने वाले भारतीय महिला टीम के राष्ट्रीय शिविर के लिये 33 खिलाड़ियों को चुना है। खिलाड़ी भारतीय महिला हाकी टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह को रिपोर्ट करेंगे और 23 दिसंबर से साथ अभ्यास करेंगे।

नयी दिल्ली। हाकी इंडिया ने 26 नवंबर से बेंगलूरू के साइ सेंटर में शुरू होने वाले भारतीय महिला टीम के राष्ट्रीय शिविर के लिये 33 खिलाड़ियों को चुना है। खिलाड़ी भारतीय महिला हाकी टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह को रिपोर्ट करेंगे और 23 दिसंबर से साथ अभ्यास करेंगे। महिला टीम ने हाल ही में चीन को फाइनल में हराकर एशिया कप खिताब जीता था। इससे टीम ने न सिर्फ लंदन में अगले साल होने वाले विश्व कप के लिये क्वालीफाई किया बल्कि एफआईएच विश्व रैंकिंग में भी दसवें स्थान पर पहुंच गई।

मुख्य कोच हरेंद्र ने कहा,‘‘भारतीय हाकी के लिये 2018 बहुत महत्वपूर्ण है। एशिया कप में अपने प्रदर्शन के दम पर हम विश्व रैकिंग में ऊपर पहुंच गए लेकिन राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल और विश्व कप बड़े टूर्नामेंट है और हमें इन पर फोकस करके अभ्यास करना है।’’ भारतीय टीम का लक्ष्य राष्ट्रमंडल खेल या एशियाई खेल में पोडियम तक पहुंचना है। हरेंद्र ने कहा,‘‘ हमारा लक्ष्य राष्ट्रमंडल खेल के फाइनल में पहुंचना और एशियाई खेलों में खिताब जीतकर 2020 ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करना है।

कोचिंग स्टाफ ने एशिया कप में टीम की कमियों का पता लगाया है और अब उनमें सुधार के लिये मेहनत कर रहे हैं।’’ संभावित खिलाड़ी : गोलकीपर : सविता, रजनी ई, स्वाति डिफेंडर : दीप ग्रेस इक्का, पी सुशीला चानू, सुनीता लाकड़ा, गुरजीत कौर, एच उल रूआत फेली, नवदीप कौर, रश्मिता मिंज, नीलू दहिया मिडफील्डर : नमिता टोप्पो, निक्की प्रधान, दीपिका, करिश्मा यादव, रेणुका यादव, नवजोत कौर, मोनिका, लिलिमा मिंज, नेहा गोयल, उदिता, एम लिली चानू, निलांजली रायफारवर्ड : रानी रामपाल, वंदना कटारिया, प्रीति दुबे, रीना खोखार, अनुपा बारला, सोनिका, लालरेम्सियामी, पूनम रानी, नवनीत कौर, नवप्रीत कौर ।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़