होल्डर ने कहा, हम अपनी क्षमता से न्याय नहीं कर पाये

holder-said-we-could-not-do-justice-with-our-capacity
[email protected] । Oct 30 2018 8:43AM

उन्होंने कहा, ‘‘हमने ढेर सारे रन लुटाये। विकेट बहुत अच्छा था। यह ऐसा विकेट था जिस पर एक बार जमने के बाद आप वास्तव में बड़ा स्कोर बना सकते थे।

मुंबई। वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने सोमवार को कहा कि भारत के खिलाफ चौथे एकदिवसीय मैच में उनके खिलाड़ी अपनी क्षमता के साथ सही न्याय नहीं कर पाये और उम्मीद जतायी कि निर्णायक मुकाबले में उनकी टीम वापसी करने में सफल रहेगी। होल्डर ने वेस्टइंडीज की 224 रन की करारी हार के बाद कहा, ‘‘हमने निश्चित तौर पर अच्छा खेल नहीं दिखाया। हमने जिस तरह से श्रृंखला की शुरुआत की और आज से पहले तक हमने जैसा प्रदर्शन किया उसे देखते हुए हम वास्तव में आज अपनी क्षमताओं से न्याय नहीं कर पाये।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हमने ढेर सारे रन लुटाये। विकेट बहुत अच्छा था। यह ऐसा विकेट था जिस पर एक बार जमने के बाद आप वास्तव में बड़ा स्कोर बना सकते थे। दुर्भाग्य से हमारे किसी बल्लेबाज ने खुद को लंबी पारी खेलने का मौका नहीं दिया।’’ भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा और अंबाती रायुडु के शतकों से पांच विकेट पर 377 रन पर का विशाल स्कोर खड़ा किया और इसके बाद वेस्टइंडीज को 153 रन पर आउट कर दिया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़